‘हर-हर शंभू’ गाने पर फरमानी नाज से उलेमा नाराज, कट्टरपन्थी भड़के

मुजफ्फरनगर। इंडियन आइडल की पूर्व प्रतिभागी फरमानी नाज के ‘हर-हर शंभू’ गाने पर कट्टरपंथी भड़क गए हैं। देवबंद के कई मौलानाओं ने फरमानी नाज के ‘शिव भजन’ की मुखालफत की है वहीं फरमानी ने जवाब में कहा है कि कट्टरपंथियों के साथ उलमा के खफा होने को वह तव्वजों नहीं देती हैं।

इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज ने ‘हर-हर शंभू’ (Har Har Shambhu) गाना रिकार्ड करके यूट्यूब पर अपलोड किया था जिसके बाद बताया जा रहा है कि वो उलेमाओं के निशाने पर आ गई हैं। फरमानी नाज के ‘हर-हर शंभू’ की एक ओर लोग काफी सराहना कर रहे हैं। वहीं देवबंद के उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा है कि वो इस्लाम में नाच-गाना बिल्कुल जायज नहीं समझते हैं। शरीयत इसकी इजाजत भी नहीं देता है. जिस औरत ने ये काम किया है उसे अल्ला से तौबा करनी चाहिए।

उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने अपने दिए बयान में कहा, “इस्लाम में किसी भी तरह का नाच-गाना जायज नहीं है. जो भी नाच-गाना करते हैं या गाना गाते हैं, वो जायज नहीं है ये हराम है।हराम के काम से मुसलमानों को परहेज करना चाहिए। इस औरत ने जो गाना गाया है वो जायज नहीं है। ये हराम है उसे अल्ला से तौबा करनी चाहिए।”

कौन है फरमानी नाज
फरमानी नाज यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की एक जानी-मानी गायिका हैं। उनकी लोकप्रियता उनके गृहनगर तक ही सीमित नहीं है, उनके यूट्यूब में 3.84 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इंडियन आइडल सीजन 12 में उनकी भागीदारी ने उन्हें अपने गांव और अपने प्रशंसकों के बीच स्टार का दर्जा दिलाया। उनका अपने पति से विवाद चल रहा है, जिस कारण वह अपने पिता के घर गांव में ही रही है। अपने भाई फरमान और राहुल बच्चन के साथ मिलकर यू-ट्यूब पर गीत बनाती है। गीतों को अपलोड किए तो ख्याति मिलना शुरू हो गई।

साल 2017 में फरमानी नाज की शादी मेरठ के इमरान से हुई थी। एक साल बाद बेटा भी हुआ, लेकिन ससुराल वालों ने पीड़ित बच्चे के मेडिकल बिलों का भुगतान करने के लिए फरमानी की मां से पैसों की मांग की। इससे परेशान होकर फरमानी नाज फिर अपनी मां के घर चली गई और वहां रहने लगी।

फरमानी की मां फातिमा ने मीडिया को बताया कि बीजेपी नेता संजीव बालियान ने उनकी बेटी की तारीफ की थी और पोते के इलाज की व्यवस्था में मदद की थी। फातिमा ने बताया कि उनके गांव में एक लड़के ने वीडियो बनाया, जिसने फरमानी को गाते सुना और फिर उसे एक रिकॉर्डिंग का हिस्सा बनने के लिए कहा जिसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।

फरमानी नाज ने अपने गाने के लिए बहुत वाहवाही बटोरी और इंडियन आइडल सीजन 12 में भाग लेने का फैसला किया। वह अपने भाई के साथ शो में दिखाई दीं और जजों को प्रभावित किया। इस बीच बेटे की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे वापस लौटना पड़ा। हालांकि तब उसने गाने के लिए पीछे मुड़कर नहीं देखा और उसने पूरा समय अपने परिवार को दिया।

वहीं उलेमाओं की नाराजगी पर पत्रकार वार्ता में फरमानी ने कहा कि उसके भक्तिगीत पर आपत्ति करने वालों से काई फर्क नहीं पड़ता है। कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है, वह सबके लिए गाता है। फरमानी ने कहा कि वह कव्वाली गाती हैं, तो भक्ति गीत के साथ भजन को भी पसंद करती हैं, हमने आर्थिक तंगी झेली हैं। उसका कहना है कि कट्टरपंथियों के साथ उलमा के खफा होने को वह तव्वजों नहीं देती हैं।

Exit mobile version