राष्ट्रपति पर अधीर रंजन की टिप्पणी पर बोले सीएम योगी- देशवासियों से माफी मांगे कांग्रेस

लखनऊ। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लेकर की गई टिप्पणी से सड़क से लेकर संसद तक बवाल मचा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कांग्रेस को देशवासियों से माफी मांगने को कहा है। योगी ने कहा कि देश ऐसी अवांछनीय टिप्पणी कभी स्वीकार नहीं सकता है। उन्होंने अधीर रंजन की टिपण्णी को बेहद अभद्र बताया और कांग्रेस पर निशाना साधा।

सीएम योगी ने कहा कि यह टिप्पणी भारत की मातृशक्ति का अपमान है। इस तरह की टिप्पणी करके जनजाति समाज का अपमान किया गया है। राष्ट्रपति के साथ ही देश का भी एक प्रकार से अपमान है। कांग्रेस को इस अभद्र टिप्पणी के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। देश इस प्रकार की अवांछनीय टिप्पणी को स्वीकार नहीं कर सकता है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि वो कांग्रेस सांसद और कांग्रेस पार्टी की निंदा करते हैं।

गुरुवार को मॉनसून सत्र में कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया। उनके बयान के बाद दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष के सांसदों ने अधीर रंजन से माफी मांगने की मांग की। भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी का नाम घसीटा और उनसे भी माफी मांगने की मांग की। काफी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी।

अधीर रंजन बोले, राष्ट्रपति से मिलकर मागूंगा माफी
अधीर रंजन चौधरी ने संसद में अपने बयान पर गलती मांगी और कहा कि वो सपने में भी राष्ट्रपति के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। हालांकि उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति से निजी तौर पर मुलाकात करके माफी मांगेंगे। भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वो पाखंडियों से माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दी का कम ज्ञान होने के कारण उनसे ऐसी भूल हुई थी।

Exit mobile version