जीडीए ने जारी की आवास खाली करने की चेतावनी, डायरिया से हुई थी दो बच्चों की मौत

गाजियाबाद। स्वर्णजयंतीपुरम के ईडब्ल्यूएस कालोनी में डायरिया से दो बच्चों की मौत के बाद जीडीए ने अनाधिकृत लोगों को आवास खाली करने के लिए नोटिस लगाया है। जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सर्वे कराया जाएगा कि कितने लोग किरायेदार या अनाधिकृत रूप से रह रहे है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का तर्क है कि किरायेदार भवनों का मरम्मत नहीं कराते हैं, इस कारण से परेशानी बढ़ गई है।

नोटिस में कहा गया है कि ईडब्ल्यूएस में मूल आवंटियों के अलावा किसी दूसरे के रहने का अधिकार नहीं है। कालोनी में अनाधिकृत रूप से रहने वाले आवास खाली कर दें। आवासीय भवनों में सुअर पालन की अनुमति नहीं है। सुअर पालन के कारण लोगों में संक्रमण होने का खतरा बना रहेगा। अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों ने अगर मकान खाली नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे में सवाल उठता है कि कई वर्षों से कालोनी में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को हटाने की याद दो बच्चों की डायरिया से मौत के बाद ही क्यों आई। अगर जीडीए यह कार्रवाई समय रहते करता तो शायद दो मासूमों की जान बचाई जा सकती थी।

कॉलोनी में सीवरेज युक्त पानी की आपूर्ति की पुष्टि के बाद जीडीए ने पानी की आपूर्ति बंद कराने के बाद नई पाइप लाइन डाल दी है। लोगों को पानी के लिए तीन जगह प्वाइंट बना दिया है। इसके साथ ही अभी प्रतिदिन सात टैंकर पानी भेजा जा रहा है। तालाब की सफाई कराने के बाद अब कालोनी में सड़क बनाने के लिए मिट्टी डाली जा रही है। इसके लिए दो जेसीबी जीडीए द्वारा लगाई गई है। जीडीए के मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही काम पूरा करा लिया जाएगा।

बता दें बीते दिनों कॉलोनी में डायरिया से 2 बच्चों की मौत हो गई। 6 से ज्यादा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। 20 मरीजों का घर में ही इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जो पानी सप्लाई किया जा रहा था, वहां से 5 सैंपल लिए। उसमें कीड़े मिले हैं। 4 सैंपल फेल हो गए।

मनोहर सिंह की बेटी अंकिता (7) को 19 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन उसकी मौत हो गई। अंकिता की छोटी बहन अंशू (3) का कंबाइंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। कॉलोनी में रहने वाले अनिल के बेटे कृष्णा (5) की भी डायरिया से मौत हो गई। कृष्णा को निजी अस्पताल से कंबाइंड के लिए रेफर किया गया था, जहां 21 जुलाई को उसकी मौत हो गई। राजेश के बेटे सोनू (4) और सुजान (8) को 21 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

Exit mobile version