सीबीएसई: 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, सुशीला मॉडल स्कूल में जश्न का माहौल

गाजियाबाद। शुक्रवार इंतजार की घड़ी समाप्त हुई और सीबीएसई द्वारा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। परीक्षा का परिणाम जारी होते ही लाखों छात्रों को राहत मिली है।

दयानन्द नगर स्थित सुशीला मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या स्वीटा ओझा ने बताया कि इस सत्र में बच्चों ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त करके अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा शिप्रा गंगवार ने हिंदी विषय में अधिकतम 98% सहित कुल 95% अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसके अतिरिक्त छात्रा तनुश्री वर्मा एवं आस्था झा ने भी 91% अंक प्राप्त करके विद्यालय को गरिमा प्रदान की। इस सत्र में परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों ने औसतन 70% अंक प्राप्त किए। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय में प्रसन्नता का माहौल है।

बता दें कि विद्यालय को सीनियर सेकेंडरी की मान्यता प्राप्त होने के बाद यह दसवीं की परीक्षा का तृतीय सत्र था। इस अवसर में प्रबंधक भावना अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या स्वीटा ओझा सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version