प्लेन के सामने आया कुत्ता, फ्लाइट का टेक ऑफ टला, Go Air की तीन उड़ानें प्रभावित

नई दिल्ली। एयरलांइस कंपनी गो एयर के लिए मंगलवार का दिन बेहद खराब रहा है। इस कंपनी की एक दिन में तीन फ्लाइट अपने मंजिल तक नहीं पहुंच सकी। इंजन में खराबी की वजह से दो फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। जबकि तीसरी फ्लाइट के रनवे पर अचानक कुत्ता आ गया। जिसकी वजह से फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर सकी।

मंगलवार को लेह से दिल्ली आ रही गो एयर की फ्लाइट के रनवे पर अचानक कुत्ता गया जिसकी वजह से फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर सकी। मंगलवार को गो एयर की फ्लाइट के साथ होने वाली ये तीसरी घटना थी। इसके पहले गो एयर की दो फ्लाइट्स को इंजन में खराबी आने की वजह से डायवर्ट किया गया।

वहीं सुबह मुंबई से लेह जा रही फ्लाइट के लिए के लिए प्रयोग किए जा रहे एयरबस A-320 के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते प्लेन की लैंडिंग नहीं हो पाई। जिसके बाद फ्लाइट को श्रीनगर लौटना पड़ा था। मामले की DGCA ने जांच कराने की बात कही है। वहीं दिल्ली से लेह जाने वाली गो एयर फ्लाइट का रनवे पर अधिकारियों टेक ऑफ अचानक टालना पड़ा।

Exit mobile version