गाजियाबाद: आज से हल्के वाहनों पर भी लागू हुआ डायवर्जन, इन रास्तो पर जाने से बचे

गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा के लिए आज से शहर में हल्के वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो गया है। ऐसे में ट्रैफिक प्लान देखकर घर से निकले अगर जाम में फंस गए तो आपको परेशानी हो सकती है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि प्लान कांवड़ियों की संख्या के हिसाब से तैयार किया है। इसी आधार पर लागू किया जाएगा। यदि संख्या ज्यादा नहीं बढ़ी तो एक दिन की राहत दी जा सकेगी, लेकिन लोग इसी रूट के हिसाब से घर से निकलें।

एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि रूट डायवर्जन के 114 प्वाइंट्स पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो यातायात को व्यवस्थित कराएंगे और लोगों को वैकल्पिक रास्तों की जानकारी देंगे। इसके अलावा गूगल मैप पर भी रूट डायवर्जन प्लान अपडेट कराया जाएगा। घर से निकलने से पहले रूट प्लान देख लें। साथ ही कांवड़ मार्ग पर आठ क्रेन रहेंगी जो किसी वाहन के खराब व अन्य समस्या होने पर मदद करेंगी।

हल्के वाहनों के लिए यह रहेगा डायवर्जन

Exit mobile version