कर्नाटक के एक परिवार का लापता हुआ तोता, खोज के लाने वालों को देगा इतना इनाम

तुमकुरु। आपने आज तक गुमशुदा लोगों के लिए दीवारों पर इश्तेहार देखा होगा। कभी-कभी कीमती चीजों के खो जाने पर भी लोग इश्तेहार छपवाते हैं। लेकिन आपने कभी किसी पक्षी के खो जाने का इनामी इश्तेहार नहीं देखा होगा। जी हां, आपने सही सुना है। एक तोता के लापता हो जाने का इश्तेहार और तोता ढूंढ कर लाने वालों को 50 हजार के इनाम का एलान इन दिनों कर्नाटक में सुर्ख़ियों में है।

कर्नाटक के तुमकुरु में तोते पालने वाले एक परिवार ने अपने पसंदीदा पक्षी को खोजने वालों के लिए 50,000 रुपये नकद देने की घोषणा की है। परिवार ने तुमकुरु जिले के जयनगर इलाके में अपने घर पर दो अफ्रीकी ग्रे तोतों का पालन-पोषण किया था। जिसमें से ‘रुस्तूमा’ नाम का एक तोता 16 जुलाई से लापता हो गया था। परिवार ने पोस्टर बनाए थे और आसपास के इलाकों में खोज शुरू किया था।

परिवार ने कहा, ‘तोता गलती से यह उड़ गया है। मैं यहां के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने बालकनियों, छतों और पेड़ों की शाखाओं पर तोते को जरूर ढूंढे। यह दूर नहीं जा सकता है।

परिवार के सदस्य ‘रुस्तूमा’ से बहुत जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम दर्द सहन नहीं कर पाए हैं। मैं सभी से जानकारी देने का अनुरोध करता हूं या अगर कोई पक्षी वापस लौटाता है तो उन्हें मौके पर ही 50,000 रुपये नकद दिए जाएंगे।’ मैं पशु अधिकार संगठनों से जुड़ा हूं। मैं और मेरा परिवार तोते के साथ एक बहुत ही जुड़ाव महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें इसकी बहुत याद आ रही है। हमने अपने तोते के साथ बहुत ही खूबसूरत समय बिताया है।’

Exit mobile version