आज से मुफ्त लग रही है कोविड की बूस्टर डोज, जानिए किसे लगेगी?

Doctor or nurse is holding the Covid-19 vaccine and syringe with her blue glove.

नई दिल्ली। भारत में 18 साल से 59 साल के लोगों को आज से फ्री में बूस्टर डोज लगेगी। अगले 75 दिनों तक सभी लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाया जाएगा। सरकारी टीकाकरण केंद्रों में जाकर लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं।

स्टडी में पता चला है कि दोनों डोज वैक्सीन के शुरूआती लेने के बाद करीब छह महीने में एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है, ऐसे में बूस्टर डोज की मदद से बॉडी की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। 18 से 59 साल तक की उम्र के लोगों को यह सुविधा सरकारी केंद्रों पर मिलेगी देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बूस्टर डोज भी अब फ्री में लोगों को मुहैया कराने की तैयारी है। 18 से 59 साल तक की उम्र के लोगों को यह सुविधा सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मिल सकती है। 15 जुलाई से विशेष अभियान के तहत यह सुविधा दी जाएगी। 75 दिनों तक यह अभियान चलेगा। इसके तहत पहले लगीं दो वैक्सीन डोज की तरह ही लोग सरकारी केंद्रों में जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे

इस अभियान के तहत टीकाकरण के लिए फर्स्ट एक्सपायरी, फर्स्ट आउट (यानी जिसकी समाप्ति तिथि पहले है, उसे पहले लगाया जाएगा) के सिद्धांत का अनुपालन करना जारी रखा जाएगा।

राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की निदेशक डॉ. प्रिया अब्राहम ने कहा कि कोविड-19 का मौजूदा ओमीक्रोन स्वरूप टीके की दो खुराक के बाद बनी एंटीबॉडी को चकमा दे सकता है। साथ ही, उन्होंने लोगों से प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत करने के लिए बूस्टर खुराक लेने का आग्रह किया।

Exit mobile version