गाजियाबाद में बड़े भाई ने छोटे की डंडे से पीट कर की निर्मम हत्या

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के खिमावती गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें बड़े भाई ने गाली देने पर छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शोर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना क्षेत्र के गांव खिमावती में मामचंद के दो बेटे सुभाष और अरविंद ऊर्फ इरविन परिवार सहित रहते थे। सुभाष खिमावती गांव में परिवार समेत रहता था। परिवार में पत्नी सरिता, एक बेटी व बेटा है। वह मजदूरी करके घर का खर्च चलाता था। तीन साले पहले सुभाष अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल मोदीनगर सीकरी में चला गया था। एक साल पहले सुभाष गांव में वापस आ गया लेकिन पत्नी व बच्चे वहीं रह रहे है।

वहीं मंगलवार रात करीब 10 बजे शराब पीकर घर आया और बड़े भाई अरविंद उर्फ इरविन को गाली देने लगा। अरविंद ने गाली देने से मना किया तो वह नहीं माना। गाली देने पर गुस्साए अरविंद ने चारपाई के पास पड़ा डंडा उठाकर सुभाष के सिर में दे मारा। इस पर सुभाष लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद अरविंद मौके से भाग गया।

चीख पुकार सुनकर मौके पर दूसरा भाई कृष्ण व ग्रामीण पहुंचे। गंभीर हालत में सुभाष को स्थानीय अस्पताल ले गये, हालत गंभीर होने पर उसे गाजियाबाद रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसओ सतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 12:30 बजे परिजनों ने वारदात की सूचना दी। कृष्ण की तहरीर पर अरविंद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने अरविंद को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है।

शराब पीकर सुभाष अक्सर करता था गाली गलौच
सुभाष मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था, शराब के नशे में अक्सर परिवार के लोगों के साथ गाली गलौच करता था, परिजन उसकी बात को नजरअंदाज कर देते थे। मंगलवार रात भी ऐसा हुआ, सुभाष शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने बड़े भाई अरविंद को बहुत देर तक गाली देता रहा।

Exit mobile version