सिग्नेचर ब्रिज पर चल रहे काम की वजह से आज से इन रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन

नोएडा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ऑफिस जाने वालों, स्कूल-कॉलेड जाने वालों और अन्य यात्रियों के लिए लिए शुक्रवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। नोएडा पुलिस ने कहा है कि सिग्नेचर ब्रिज पर चल रहे निर्माण कार्य (कंट्रक्शन) की वजह से नोएडा सेक्टर 71 से पार्थला चौराहे की ओर ट्रैफिक डायवर्जन हो सकता है। आज से इन रूट्स पर आवाजाही प्रभावित होगी। पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

-नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा, नोएडा सेक्टर 71 से किसान चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक पार्थला चौराहे से होकर होम्स 121 सोसायटी के सामने बाएं मुड़कर अपने गंतव्य की ओर नहीं जा सकेगा। इसके बजाय यात्री होम्स 121 सोसायटी के पीछे बनी सड़क से ट्रैफिक मुड़ जाएगा। कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

– नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा, इसके अलावा 130 मीटर सड़क पर प्रचलित रेलवे कॉरिडोर निर्माण कार्य के कारण, एडवाइजरी के अनुसार शिवालिक होम्स सोसाइटी चौक से एसीई सोसाइटी ट्राई-वे से 130 मीटर सड़क पर जाने वाले यातायात का डायवर्जन होगा।

-नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि तिलपता गोल चक्कर और साकीपुर के बीच 130 मीटर सड़क पर दोनों तरफ का यातायात एक ही रास्ते से अपने गंतव्य तक जा सकेगा।

बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज पार्थला राउंडअबाउट पर बन रहा है, जिससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद के बीच नोएडा में एफएनजी रोड के बीच लगभग 1.50 लाख यात्रियों की दैनिक आवाजाही की सुविधा होगी।

Exit mobile version