लोनी में व्यापारी को स्पीड पोस्ट से मिली धमकी, लिखा- उदयपुर में कन्हैयालाल के बाद अब तू मरने को तैयार हो जा

लोनी। इंद्रापुरी कालोनी स्थित इलेक्ट्रानिक शोरूम के संचालक एवं भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजकर कत्ल करने की धमकी मिली है। पत्र में लिखा है कि ‘तू मरने के लिए तैयार हो जा।’ पत्र पर भेजने वाले का नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज है।

इंद्रापुरी कालोनी निवासी देवेंद्र ढाका भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हैं। उनका इंद्रापुरी कालोनी के बाहर दिल्ली सहारनपुर रोड पर ढाका इलेक्ट्रॉनिक के नाम से शोरूम है। सोमवार शाम उन्हें एक स्पीड पोस्ट से पत्र मिला था। जिसमें पत्र भेजने वाले सदर पठान ने लिखा था कि उदयपुर के कन्हैया लाल के बाद तू मरने को तैयार हो जा। आज से अपनी और अपने बेटे रचित की उल्टी गिनती शुरू कर दे। मैं तुझे खुला चैलेंज देकर मारूंगा और फिर मैं शहीद भी हो जाऊ तो कोई बात नहीं। मैं जामिया में पढ़ा हूं। वहां तेरे खिलाफ पूरी फौज तैयार कर दी है।

पत्र लिखने वाले ने पत्र में सदर पठान पुत्र शाहिज निवासी खेकड़ा ऊपरकोट भी लिखा है। पत्र मिलने के बाद देवेंद्र ढाका ने पुलिस को तहरीर दी है। लोनी बार्डर थाना अध्यक्ष योगेंद्र पंवार ने बताया कि मामले में सदर पठान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी मंगलवार सुबह उपजिलाधिकारी संतोष कुमार राय से मिलने पहुंचे। उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश मंत्री देवेंद्र ढाका को धमकी देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। इस दौरान भोपाल सिंह, कालीचरण सिंह, रवि शर्मा, प्रवीण बंसल, राहुल भारद्वाज, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

वहीं एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि पीड़ित की सुरक्षा के मद्देनजर दो कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। पत्र में लिखे नंबर को सर्विलांस पर लगाकर चेक किया जा है। जल्द मामले से पर्दाफाश किया जाएगा।

Exit mobile version