साहिबाबाद विधायक ने फिल्म काली की फिल्ममेकर के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

साहिबाबाद। भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने डाक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर मंगलवार को फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लीना मणिमेकलाई की फिल्म डाक्यूमेंट्री काली के पोस्टर में हिंदू धर्म में आस्था का प्रतीक मानी जाने वाली मां काली के रूप में महिला को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया था। पोस्टर में देवी का पोशाक पहनी एक महिला धूमपान कर रही है और बैकग्राउंड में समलैंगिक समुदाय का झंडा लगा है। इस पोस्टर के सामने आने क्वे बाद बवाल मच गया है।

विधायक सुनील शर्मा ने निर्माता पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, उन्माद व नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। सुनील शर्मा के मुताबिक, मां काली हिंदू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं। भगवती पार्वती का काला और भयप्रद रूप हैं, जिसकी उत्पत्ति असुरों के संहार के लिए हुई थी। वैष्णो देवी में दाईं पिंडी माता महाकाली की ही है। यह रूप बुराई से अच्छाई को जीत दिलवाने वाला है।

मां काली हिंदू धर्म की पूजनीय हैं। दो जुलाई को फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने अपनी आने वाली डक्यूमेंट्री काली का पोस्टर व ट्रेलर रिलीज किया है। उसमें मां काली बनी अभिनेत्री को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इससे उन्हें व्यक्तिगत बहुत पीड़ा हुई है।

इस कारण डक्यूमेंट्री काली के फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई, तमिल आर्ट कलेक्टिव व क्वीन समर इंस्टीट्यूट पर हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने, धार्मिक उन्माद व नफरत फैलाने साजिश के तहत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने इसकी इंदिरापुरम कोतवाली में लिखित शिकायत दी।

पुलिस ने लीना मणिमेकलाई के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में विधायक की तहरीर पर फिल्म निर्माता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version