यूपी में पूर्व सांसद के तीन बेटों पर धोखाधड़ी की एफआईआर, फर्जी दस्तावेज से लोन कराया

लखनऊ। यूपी के लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में राज्य सभा के पूर्व सदस्य बनवारीलाल कंछल के तीन बेटों सचिन, अमित और अतिन कंछल के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करायी गई है। इन तीनों पर फर्जी दस्तावेजों से लोन कराने और निवेशकों की रकम न लौटाने का आरोप है। यह मुकदमा तान्या इंफ्रा के निदेशक अनुपम प्रकाश पाण्डेय ने दर्ज कराया है।

अनुपम प्रकाश पाण्डेय ने एफआईआर में कहा है कि शास्त्रीनगर निवासी सचिन कंछल, अमित और अतिन पहले उनकी कम्पनी के निदेशक थे। इन लोगों ने मोहनलालगंज के मऊ इलाके में बीसीसी हाइटस नाम से प्रोजेक्ट लांच किया था। 12 जुलाई, 2016 में उन्होंने इस कम्पनी को टेकओवर कर लिया है। इसके तहत प्रोजेक्ट के सभी कागज और जमीन के दस्तावेज अनुपम को दिये जाने थे पर तीनों भाईयों ने ऐसा नहीं किया।

अनुपम का आरोप है कि तीनों आरोपितों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर हजरतगंज स्थित सिंडीकेट बैंक से लाखों रुपये का ऋण ले लिया। इस ऋण को लेने के लिये फर्जी दस्तावेज लगाये गये। ऋण लेने की जानकारी अनुपम को देर से हुई। आरोपितों ने पहले वाला प्रोजेक्ट समय पर तैयार नहीं किये। ऐसे में गुस्साये निवेशक उन पर दबाव बनाने लगे। जबकि इस प्रोजेक्ट के समय तीनों भाई के कब्जे में ही कम्पनी थी। निवेशकों ने जब ज्यादा दबाव बनाया था तो आरोपितों ने सभी को चेक दे दिये थे। ये सारे चेक बाउंस हो गये।

इसके बाद पीड़ितों ने हजरतगंज स्थित कम्पनी के दफ्तर पर हंगामा शुरू कर दिया। हर दिन वहां कुछ लोग पहुंचते और हंगामा करते। अनुपम ने सबको समझाया कि आरोपितों से अब उनका कोई मतलब नहीं है। पर, निवेशक नहीं माने और रोजाना हंगामा करने लगे। इस पर अनुपम ने कैसरबाग कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

Exit mobile version