धमाकेदार पारी के बावजूद एडम गिलक्रिस्ट का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके ऋषभ पंत

File Photo

बर्मिंघम। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन संकटमोचक बनकर उभरे। पंत ने पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंद में 146 रन की आतिशी पारी खेली और टीम को 98 रन पर 5 विकेट से उबराते हुए दिन का खेल खत्म होने से पहले 66.2 ओवर में 320/6 के स्कोर पर तक पहुंचा दिया।

 पंत एजबेस्टन में टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज बने। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन ही ऐसा कर सके थे। गिलक्रिस्ट ने 21 साल पहले 2001 में 152 रन की और दिनेश रामदीन ने साल 2012 में नाबाद 107* रन की पारी खेली थी। ऐसे में पंत गिलिक्रिस्ट को पछाड़कर एजबेस्टन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बनने से 7 रन के अंतर से चूक गए।

66वें ओवर की दूसरी गेंद पर जो रूट की गेंद पर प्रहार करने की कोशिश में पंत स्लिप में कैच दे बैठे और 146 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अपनी पारी में पंत ने 19 चौके और 4 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 131.53 का रहा। उनके और रवींद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 239 गेंद में 222 रन की साझेदारी हुई। दोनों छोर से पंत और जडेजा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई की और टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी। दोनों ने लगभग 6 की इकोनॉमी से साझेदारी के दौरान रन बनाए।

एजबेस्टन में शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर
हालांकि पंत इस मैदान पर शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं। साल 1987 में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज सलीम यूसुफ ने एजबेस्टन में 91 रन का पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। ऐसे में पंत 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर एजबेस्टन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एशियाई विकेटकीपर भी बन गए हैं।

Exit mobile version