गाजियाबाद में कटहल खराब निकलने पर सब्जी विक्रेता की हत्या, आरोपी फरार

गाजियाबाद। गाजियाबाद में गुरुवार देर रात खराब सब्जी वापस करने को लेकर हुए विवाद में सब्जी विक्रेता को दबंग ने पीट-पीटकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मूलरूप से हरदोई निवासी अनिल कुमार (38) 20 साल से मधुबन बापूधाम के पास गांव मोरटा में अपने परिवार के साथ रहता था। वह सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। गुरूवार तात रात 10 बजे इसी गांव के संदीप त्यागी ने अनिल से कटहल खरीदा। घर जाकर देखने पर वो खराब निकला। संदीप वापस अनिल के पास पहुंचे। इसे लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया।

इस पर संदीप ने उससे मारपीट की और एलईडी लाइट का लोहे का स्टैंड उठाकर अनिल के सिर में मार दिया, जिस कारण वह बेहोश होकर गिर पड़े। सूचना के बाद पुलिस पहुंचती, इससे पहले ही आरोपित फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सिर में चोट लगने से उसकी मौत होने की जानकारी मिली है। मामले में अनिल के बेटे निखिल ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ कविनगर अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version