वरुण गांधी ने कहा- अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं तो मैं भी अपनी पेंशन छोड़ने को तैयार

File Photo

पीलीभीत। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सेना में भर्ती के लिए लाई गई नई योजना ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। वरुण गांधी ने अग्निवीरों को पेंशन का प्रावधान नहीं करने की सरकार की योजना पर सवाल उठाया। साथ ही अपनी पेंशन छोड़ने की बात कह डाली।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा, ”अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूं? राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूं। क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?”

इससे पहले वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकरअग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के कई सवालों को उठाया था। उन्होंने अपील की थी कि युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे, जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके।

बता दें, केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के तहत रिटायर होने के बाद अग्निवीरों को पेंशन नहीं दी जाएगी। इसको लेकर युवाओं के विरोध के साथ-साथ सरकार की ओर से सांसदों और विधायकों को दी जाने वाली करोड़ों की पेंशन को लेकर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं। इस योजना को लेकर शुरुआत से ही काफी मुखर दिखाई दे रहे वरुण गांधी ने अब सांसद के तौर पर मिलने वाली पेंशन को छोड़ने की बात कही है।

Exit mobile version