रणदीप गुलेरिया को मिला सेवा विस्तार, अगले तीन महीने तक रहेंगे एम्स के निदेशक

नई दिल्ली। एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया को तीन महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। निदेशक पद पर उनका पांच साल का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो गया था। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीन माह के लिए उन्हें सेवा विस्तार दिया था। अब तक स्थायी निदेशक नियुक्त नहीं हो पाने के कारण उन्हें दोबारा तीन माह का सेवा विस्तार दिया गया है।

डॉ. गुलेरिया को 28 मार्च, 2017 को पांच साल की अवधि के लिए एम्स, नई दिल्ली के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल 24 मार्च को खत्म होना था पर उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था। इस साल मार्च में, एक खोज-सह-चयन समिति की ओर से तीन डॉक्टरों के नाम निदेश के लिए चुने गए थे। इन नामों पर एम्स के शीर्ष निर्णय लेने वाले संस्थान निकाय ने भी अनुमोदन दिया। अनुमोदित तीन डॉक्टरों के नाम अंतिम अनुमोदन के लिए एसीसी को भेजे गए थे।

पीएम की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने नियुक्ति संबंधी पुराने प्रस्ताव को वापस कर दिया । साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय को पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि नामों का व्यापक पैनल भेजा जाए। इससे गुलेरिया को एक बार फिर से तीन महीने का सेवा विस्तार मिला है, क्योंकि सर्च कमेटी द्वारा फिर से नामों का पैनल तैयार करने में समय लगता है।

Exit mobile version