5 दिनों के अंदर बनाई 75 किमी की सड़क, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जुड़ा नाम

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मंगलवार को अपने नाम एक नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज कराया है। एनएचएआई ने मात्र 105 घंटे में 75 किलोमीटर लंबी बिटुमिनस कंक्रीट की सड़क बनाकर पूरी दुनिया में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। यहा रिकॉर्ड महाराष्ट्र में अमरावती और अकोला के बीच मार्ग पर 105 घंटे 33 मिनट के रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सड़क को 720 कर्मचारियों ने तैयार किया है, जिसमें एडवाइजर्स की एक टीम शामिल थी। टीम दिन-रात काम करती थी। 75 किलोमीटर सिंगल लेन बिटुमिनस कांक्रीट रोड कुल लंबाई 37.5 किलोमीटर टू-लेन पक्की सड़क के बराबर है। सड़क का निर्माण 3 जून को सुबह करीब 7 बजे शुरू हुआ था, जो 7 जून शाम 5 बजे तक पूरा हुआ।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। गडकरी ने अपने ट्वीट के सात गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी पोस्ट किया है। इसके अलावा नितिन गडकरी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए लिखा है कि यह देश के लिए एक गर्व का क्षण है।

गडकरी ने वीडियो संदेश के जरिए विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए एनएचएआई और राज पाथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के सभी इंजीनियरों, ठेकेदारों, सलाहकारों और श्रमिकों को बधाई दी, जिसने इस विश्व रिकॉर्ड को सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद की है।

2019 में बनाया था 25.275 KM रिकॉर्ड
इसके पहले बिटुमिनस सड़क निर्माण का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड फरवरी 2019 में दोहा, कतर में बना था। यहां 25.275 किलोमीटर की रोड बनाई गई थी। इसे बनाने में 10 दिन का समय लगा था। अमरावती से अकोला खंड NH-53 का हिस्सा है। यह एक महत्वपूर्ण ईस्ट कौरिडोर है, जो कोलकाता, रायपुर, नागपुर और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है।

Exit mobile version