मोदी सरकार जल्द लाएगी जनसंख्या नियंत्रण कानून: केंद्रीय मंत्री

File Photo

रायपुर। केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए जल्द ही कानून लाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंगलवार (31 मई, 2022) को कहा कि देश में जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार कानून लेकर आने वाली है।

केंद्रीय मंत्री ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में थे। इस दौरान पत्रकारों की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा, “इसे जल्द ही लाया जाएगा, चिंता न करें। जब इस तरह के मजबूत और बड़े फैसले लिए गए हैं तो बाकी भी लिए जाएंगे।

उन्होंने छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर हमला करते हुए दावा किया कि राज्य सरकार कुछ केंद्रीय योजनाओं के तहत लक्ष्य हासिल करने में विफल रही है। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार जल जीवन मिशन के तहत केवल 23 प्रतिशत कार्य प्राप्त करने में सक्षम है, जबकि इसके तहत लक्ष्य उपलब्धि का राष्ट्रीय औसत 50 प्रतिशत है।”

उन्होंने कहा, “राज्य में जल स्रोतों की कोई समस्या नहीं है लेकिन समस्या प्रबंधन की है। इसी तरह, राज्य पीएम आवास योजना के तहत लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका।” इससे पहले, गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए, पटेल ने पिछले आठ सालों में नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि ‘सेवा, सुशासन और गरीबों का कल्याण’ केंद्र सरकार का मूल मंत्र है।

हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की अपील की थी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समान नागरिक संहिता लागू करने की भी मांग की थी।

वहीं, केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर राज ठाकरे का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि वह “हम दो हमारे दो” से सहमत हैं।

Exit mobile version