गाजियाबाद में घूम रहा छिपकली जैसा जंगली जानवर, लोगों में दहशत

गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-15 में पिछले दो दिन से छिपकली के समान जंगली जानवर गोह दिखाई देने से लोगों में डर और दहशत का माहौल है। शिकायत पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कीटनाशक का छिड़काव किया। स्थानीय निवासियों ने जल्द से जल्द वन विभाग से इसे पकड़ने की मांग की है।

वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित प्लॉट संख्या-626 के पास पिछले दो दिन से एक जंगली जानवर पतला गोह दिखाई दे रहा है। जो आसपास के घरों की नालियों में और सड़कों पर इधर-उधर घूम रहा है। इससे आसपास के लोगों में भय का महौल है। लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं।

स्थानीय निवासी रवि ने बताया कि पिछले दो दिन से प्लॉट संख्या-611 से लेकर 630 के आसपास घूम रहा है। कभी किसी के घर के बाहर बने रैप के नीचे छिप रहा है तो की सड़कों पर घूम रहा है। इससे लोग डरे हुए हैं। बच्चे और स्थानीय लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक घर के बगीचे में दो सांप भी दिखाई दिए हैं, जिससे लोग और सहमे हुए हैं। जल्द से जल्द उन्होंने पकड़ने की मांग की है।

दरअसल गोह छिपकली जाति का एक जंगली जंतु है जो आकार में नेवले से थोड़ा बड़ा होता है। इनका शरीर छिपकली के आकार का लेकिन उससे बहुत बड़ा होता है। इनका रंग प्रायः भूरा रहता है तथा शरीर छोटे-छोटे शल्कों से भरा रहता है। इसकी चमड़ी बहुत मोटी और मजबूत होती है। इनकी जबान सांप की तरह दुफंकी पंजे मजबूत, दुम चपटी और शरीर गोल रहता है ।

वहीं वन विभाग के दरोगा रामवीर सिंह ने बताया कि जंगली जानवर गोह की खोजबीन की गई। हालांकि जंगली जानवर नहीं मिला। फिलहाल कीटनाशक का छिड़काव कर दिया गया है।

Exit mobile version