गाजियाबाद: दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला को घेरकर लूटा

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र की पाश कालोनी में रविवार शाम दो बाइक सवार चार बदमाशों ने एम्स में हार्ट डिपार्टमेंट के नर्सिंग आफिसर की मां से हथियारों के बल पर सोने के कंगन व दो अंगूठी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल की बट हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

राजनगर सेक्टर-आठ स्थित पंचशील अपार्टमेंट निवासी नितीश भसीन एम्स दिल्ली के हृदय विभाग में नर्सिंग ऑफिसर हैं। उनकी मां काव्या भसीन रोजाना सेक्टर-9 राजनगर के पार्क में टहलने के लिए जाती हैं। रविवार देर शाम करीब सवा सात बजे वह पार्क में टहलकर पैदल घर लौट रही थीं। तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाश उनके पीछे पड़ गए। भनक लगते ही काव्या भसीन ने सड़क पर दौड़ लगा दी।

बदमाशों ने एक बाइक ओवरटेक करके महिला को एक गली के मोड़ पर रोक लिया। जैसे ही बदमाश उतरे, महिला ने फिर से उनके चंगुल से निकलकर दौड़ लगा दी। रास्ता सुनसान था और वहां अंधेरा भी हो रहा था, इसलिए किसी को यह सब नहीं दिख पाया। आगे जाकर फिर बदमाशों ने महिला को रोक लिया और पिस्टल के बल पर उनसे सोने के कड़े व दो अंगूठी लूट लीं। विरोध करने पर बदमाशों ने काव्या भसीन को पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया।

बदमाश लूट की वारदात कर मौके से फरार हो गए। इस घटना में महिला के होंठ, हाथ व कमर में चोट आई है। पीड़िता कहना है कि घटना के तत्काल बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी।

पुलिस ने घटनास्थल पर आकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो यह घटनाक्रम कैद हो गया। इसमें साफ दिख रहा है कि बदमाशों ने किस तरह पीछा करने के बाद लूट को अंजाम दिया। कविनगर थाना इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।

Exit mobile version