‘ऑपरेशन गंगा’ ने भारतीयों सहित बांग्लादेशी छात्रों को भी यूक्रेन से निकाला, शेख हसीना बोलीं- ‘थैंक्यू मोदी’

फाइल फोटो

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध 14वें दिन भी जारी है। रूस के लगातार हमलों के चलते यूक्रेन में हालात दिन-ब-दिन और खराब होते जा रहे हैं। यूक्रेन के पूर्वोत्तर क्षेत्र सुमी में फंसे 700 भारतीय छात्रों को सुरक्षित कॉरिडोर खुलने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ऑपरेशन गंगा(Operation Gang) के तहत बांग्लादेशी नागरिकों को बचाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है।

बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन से अपने 9 नागरिकों को बचाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इस ऑपरेशन के तहत नेपाली, ट्यूनीशियाई छात्रों को भी बचाया गया। उन्होंने कहा कि भारत के साथ बांग्लादेश की दोस्ती दशकों पुरानी है और समय के साथ हम अपने संबंधों पर खरे भी उतरे हैं। यूक्रेन में फंसे बांग्लादेशी नागरिकों की जिस तरह से भारत से मदद मिली है वो काबिलेतारीफ है।

वहीं पाकिस्तान की अस्मा शफीक ने कीव में भारतीय दूतावास और प्रधानमंत्री मोदी को उन्हें निकालने के लिए धन्यवाद दिया। शास को भारतीय अधिकारियों द्वारा बचाया गया और देश से बाहर निकालने के लिए पश्चिमी यूक्रेन के रास्ते में है। वह जल्द ही अपने परिवार के साथ फिर से मिल जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय दूतावास ने उनकी मदद की वो काबिलेतारीफ है।

सूमी से भारतीयों को निकाला गया
युद्धग्रस्त यूक्रेन के सूमी शहर से सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया गया है और ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान के तहत उड़ानों से उन्हें भारत वापस लाया जायेगा।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सूमी से बाहर निकाले गए भारतीय छात्रों को पोलतावा ले जाया जा रहा है, जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेनों में सवार होंगे। पोलतावा सूमी से लगभग 175 किलोमीटर की दूरी पर है।

बागची ने ट्वीट किया, ‘‘यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमने सूमी से सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया है। वे अभी पोलतावा शहर के लिए रास्ते में हैं जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिये ट्रेनों में सवार होंगे।’’ उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत उड़ानों से उन्हें भारत वापस लाया जायेगा।

Exit mobile version