यूपी में दूरबीन से EVM की निगरानी कर रहे सपा प्रत्याशी

मेरठ। यूपी विधानसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। सभी सियासी दलों के साथ ही जनता की निगाहें 10 मार्च को आने वाले परिणाम पर टिकी हैं। इस बीच मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा दूरबीन से ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं।

मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा ने कहा कि यहां ईवीएम रखी गई हैं, वह दूरबीन से यहां की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं के लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, जिसके आधार पर वे तैनात हैं। इसके अलावा आसपास के इलाके की निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई है।

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि फतेहपुर जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो जाने के बाद शेष रिजर्व/अतिरिक्त ईवीएम मशीन व वीवीपैट मशीन रखी गई है। जिनका रिकॉर्ड राजनीतिक दलों व सभी प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है।

सपा ने पत्र में लिखा कि शेष बची ईवीएम, वीवीपैट मशीनों को किसी स्ट्रांग रूम में राजनीतिक दल व प्रत्याशी के सामने सील भी नहीं की गई की गई है, जिससे दुरुपयोग की आशंका जताते हुए सपा ने शेष रिजर्व/अतिरिक्त ईवीएम मशीन व वीवीपैट मशीन का रेकॉर्ड सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। सपा ने कहा कि जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव संपन्न हो सके।

Exit mobile version