गूगल मैप्स एक्सीडेंट और चालान से बचाएगा, जानिए कैसे एक्टिव होगा फीचर

गूगल मैप्स (Google Maps) ने लोगों के सफर को बहुत सरल बना दिया है। इसकी मदद से ना सिर्फ रास्ते की सही जानकारी मिलती है। वहीं लोगों को भटकने से भी बचाता है। जिससे समय का नुकसान नहीं होता। लेकिन क्या आप जानते हैं गूगल मैप्स हादसे से बचाता है। इतना ही नहीं ये ट्रैफिक चालान से भी बचाता है। इसके लिए यूजर्स को बस एक टूल का इस्तेमाल करना होता है। आइए जानते हैं गूगल के इस फीचर के बारे में और कैसे इसे एक्टिवेट करें।

गूगल मैप्स के इस फीचर का नाम स्पीड लिमिट वॉर्निंग (Speed Limit Warning) है। गाड़ी चलाने के दौरान जब आप तेज वाहन चलाते हुए स्पीड लिमिट को क्रॉस करेंगे। तब यह फीचर अलर्ट करता है। अधिकतर एक्सीडेंट तेज रफ्तार पर गाड़ी काबू न कर पाने के कारण होते हैं। ऐसे में अगर सीमित रफ्तार में वाहन चाहए तो दुर्घटना होने की संभावना बेहद कम हो जाती है। वहीं कई शहरों में जगह-जगह स्पीड कैमरे लगे रहते हैं, जो ओवर स्पीड गाड़ियों की फोटो क्लिक करके घर पर चालान भेज देते हैं। ऐसे में गूगल का यह फीचर चालान कटने से भी बचाता है।

ऐसे एक्टिव करें स्पीड लिमिट टूल
स्पीड लिमिट टूल का इस्तेमाल करने के लिए गूगल मैप्स का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना जरूरी है। तभी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे आप इस फीचर को एक्टिव कर सकते हैं।

Exit mobile version