राज्यसभा की 13 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए आज (सोमवार) उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान जारी है, इसके साथ ही देश को बड़ी बेसब्री से 10 मार्च का इंतजार है। इस दिन यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर राज्यसभा की 13 सीटों के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर भी तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

अप्रैल 2022 में सांसद एके एंटनी, आनंद शर्मा और प्रताप सिंह बाजवा राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं। उनके अलााव 6 राज्यों की 13 सीटों पर मौजूदा सांसद भी रिटायर हो जाएंगे, ऐसे में उनकी जगह रिक्त स्थान भरने के लिए 31 मार्च को वोटिंग की जाएगी। चुनाव आयोग ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर वोटिंग की तारीख का ऐलान किया।

निवर्तमान राज्यसभा सांसदों में असम से रानी नारा और रिपुन बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से एके एंटनी, एमवी श्रेयम्स कुमार और सोमप्रसाद के, नागालैंड से केजी केने, त्रिपुरा से झरना दास (बैद्य), सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह शामिल हैं।

वहीं पंजाब से बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुल्लो राज्यसभा के निवर्तमान सांसद हैं। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सभी सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख 21 मार्च, 2022 होगी। जबकि 22 मार्च को नामांकनों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 24 मार्च है और वोटिंग 31 मार्च को सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक होगी। इसी दिन शाम 5 बजे वोटों की गितनी के साथ रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जाएगी।

Exit mobile version