गाजियाबाद से चोरी हुई कार दिल्ली में दौड़ रही है, चालान भी कट गया

गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र से 18 फरवरी की रात राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारी की चोरी हुई कार का 21 फरवरी को दिल्ली में तीन स्थानों पर चालान कटा। इससे साफ हो गया कि चोर उनकी कार दिल्ली में दौड़ा रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही है।

महेश कुमार वैशाली सेक्टर-एक में रहते हैं। 18 फरवरी की रात में उनकी कार घर से चोरी हो गई थी। उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन मौके पर जाकर छानबीन नहीं की थी। पीड़ित का कहना है कि पुलिस अगर मामले को गंभीरता से लेती तो खुलेआम घूम रहे चोर जरूर पकड़े जाते लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

महेश कुमार को मोबाइल पर आए संदेशों से पता चला कि उनकी चोरी हुई कार दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही है। 21 फरवरी को अधिक गति से चलने के कारण उनकी कार का वजीराबाद से मुबारका चौक सड़क और सिग्नेचर ब्रिज पर चालान कटा।

लालबत्ती जंप करने को लेकर रजौरी गार्डन में चालान कटा। उन्होंने चालान में लगे फोटो को निकाला। उसमें कार व उसे चलाने वाले का चेहरा कैद था। उन्होंने सारी जानकारी कौशांबी थाना पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की। दिल्ली पुलिस को भी मेल करके सारी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम लगी है। छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है।

Exit mobile version