नंदी हिल्स से गिरकर 300 फीट नीचे फंसा छात्र, वायुसेना ने हेलीकाप्टर की मदद से बचाई जान

बैंगलुरु। भारतीय वायुसेना के हैरतअंगेज कारनामें अक्सर देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में वायुसेना ने एक ऐसे ही घटना को अंजाम दिया है, जिसे देखकर आप भी दंग रहे जाएंगे। वायुसेना ने एक साहसी ऑपरेशन में कर्नाटक के नंदी हिल्स में 300 फीट नीचे फंसे 19 साल के छात्र को रेस्क्यू कर बचाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

छात्र निशंक को बचाने के लिए वायुसेना ने Mi17 हेलीकाप्टर का इस्तेमाल किया। पीआरओ डिफेंस के अनुसार चिकबल्लभपुर के जिला कलेक्टर ने एसओएस संदेश के साथ वायु सेना स्टेशन येलहंका से संपर्क किया कि नंदी हिल्स में ब्रम्हागिरी राक्स में एक युवा ट्रेकर फिसल कर 300 फीट नीचे गिर गया है। इसके बाद वायुसेना ने एक एमआई 17 हेलीकाप्टर को तुरंत लांच किया और एक गहन खोज के बाद फंसे छात्र को बचाया।

5 घंटे चला रेस्क्यू आपरेशन
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलीकाप्टर की मदद के बाद भी निशांक को बचाने में करीब 5 घंटे लगे। वायुसेना ने स्थानीय पुलिस के साथ इस आपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। बता दें कि छात्र को सुरक्षित बचाने के बाद उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही वायुसेना ने केरल के पलक्कड़ में मलमपुझा पहाड़ों में एक खड़ी खाई में फंसे युवक को बचाया था। सेना ने पहले युवक को भोजन और पानी मुहैया कराया और फिर उसे सुरक्षित बाहर निकाला था। गौरतलब है कि युवक साथी पर्वतारोहियों के साथ रास्ते से लौटते वक्त फिसलकर गिर पड़ा था और पहाड़ के मुहाने पर चट्टानों के बीच फंस गया था।

Exit mobile version