लोनी में कपड़ा कारोबारी से लूट के दो आरोपित गिरफ्तार

लोनी। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की इकराम नगर कालोनी में कपड़ा कारोबारी से हथियारों के बल पर हुई 12 लाख रुपये की लूट के मामले में दो बदमाशों को मंगलवार रात निठोरा मार्ग से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक लाख 92 हजार रुपये और चाकू बरामद हुआ है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेजकर अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी है। मामले में पुलिस चार दिन पहले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

लोनी गाजियाबाद मार्ग स्थित इकराम नगर कालोनी में कपड़ा कारोबारी आसिफ की जेएम ट्रेडर्स के नाम से दुकान व गोदाम है। एक फरवरी को तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर 12 लाख रुपये लूट लिए थे। उस समय दुकान पर उनके अलावा कर्मचारी आमिर, अजीम व चार ग्राहक थे। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस टीम ने निठोरा मार्ग से दो बदमाशों शाहरुख निवासी जैन कालोनी अमन गार्डन व एहसान निवासी अमन गार्डन को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक लाख 92 हजार रुपये बरामद हुए है।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि जनीस निवासी अशोक विहार जो कि मर्डर के केस में जेल में बंद है ने जेएम ट्रेडर्स कपड़ा कारोबारी की दुकान पर एक दिन में दस लाख रुपये से अधिक की बिक्री होने और लूटने की योजना बनाई थी। उन्होंने कबीर नगर दिल्ली निवासी सोनू तिल्ली को कपड़ा कारोबारी के बारे में बताकर दुकान दिखाई थी। जिसके बाद सोनू के तीन साथियों तौहीद, शानू व फैजान काला ने दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जबकि सोनू और शाहरुख कुछ दूरी पर खड़े थे।

आरोपितों ने बताया कि बरामद रुपये लूट की घटना के बाद उनके हिस्से में आए थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में तौहीद व शानू उर्फ साहिल निवासी कबीर नगर दिल्ली को चार दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Exit mobile version