गाजियाबाद: फैशन डिजाइनर ने 11वीं मंजिल से कूदकर दी जान

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में फैशन डिजाइनर युवती ने 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में युवती ने अपने काम के तनाव को आत्महत्या का कारण बताया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी के जे-ब्लॉक में 1106 फ्लैट में सतीश दीक्षित रहते हैं। उनके अलावा परिवार में उनकी पत्नी आशा, बड़ी बेटी श्रुति, मझली बेटी आयुषी और छोटा बेटा निकिश रहता है। आयुषी (25) नोएडा के सेक्टर-5 स्थित गौरव स्टूडियो में पिछले तीन साल से फैशन डिजाइनर के तौर पर काम कर रही थी। सोमवार रात करीब पौने आठ बजे फैशन डिजाइनर आयुषी ने फ्लैट की बालकनी में जाकर मूढ़े पर चढ़कर 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी। तेज आवाज सुनकर मां बालकनी में आई तो नीचे देखकर बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत आयुषी के पिता और पुलिस को सूचना दी। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आयुषी के कमरे की जांच की। वहां दो पेज का एक सुसाइड नोट मिला है। नंदग्राम थाना प्रभारी अमित काकरान ने बताया कि सुसाइड नोट में नौकरी के तनाव के बारे में लिखा है। उसने यह भी लिखा कि वह वो मुकाम हासिल नहीं कर सकी जो उसे करना चाहिए था। इसके अलावा, सुसाइड नोट में पापा का जिक्र करते हुए लिखा है- पापा आपके राज में कोई खुश नहीं रह सकता है। यह उसने क्यों लिखा है। इस बारे में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। आयुषी के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। उसकी जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिरी बार उसने किससे बात की थी।

बताया जा रहा है कि फैशन डिजाइनर आयुषी काम को लेकर दबाव महसूस कर रही थी। यह बात उसने परिजनों से साझा की थी। सुसाइड से पहले वह सामान्य थी। लेटकर अपनी मां आशा से बात कर रही थी। मां से चाय को पूछा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिर बोली ठीक है थोड़ी देर आराम करने के बाद खाना बनाते हैं। यह कहकर आयुषी कमरे से बाहर चली गई। कुछ ही देर में गिरने की जोर से आवाज हुई।

Exit mobile version