मोबाइल देखते-देखते मेट्रो ट्रैक पर गिरा शख्स, CISF के जवान ने बचाई जान

नई दिल्ली। अकसर लोग मोबाइल फोन देखते हुए इस कदर मग्न हो जाते हैं कि भूल जाते हैं कि वे अपने घर में नहीं बल्कि सड़क या रेलवे स्टेशन पर चल रहे हैं। इसका नतीजा कई बार काफी बुरा होता है। ऐसी ही एक घटना दिल्ली के शाहदरा मेट्रो पर हुई जहां मोबाइल के चलते एक शख्स की जान जाते- जाते बची।

घटना शुक्रवार को रात साढ़े 7 बजे के करीब की है। एक शख्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मोबाइल देखते हुए टहल रहा था। तभी वह फिसला और नीचे मेट्रो ट्रैक पर जा गिरा। थोड़ी ही देर में मेट्रो ट्रेन भी आने वाली थी। संयोग से क्विक रिस्पॉन्स टीम के जवानों की उस पर नजर पड़ी और वे उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। टीम में शामिल सीआईएसएफ जवान रोताश चंद्र तुरंत फुर्ती दिखाते हुए ट्रैक पर उतरे और शख्स को बचाया। ट्रैक पर गिरने वाले शख्स को मामलूी चोटें आईं हैं। पूरी घटना का सीसीटीवी में कैद हो गयी।

शख्स की पहचान शाहदरा के रहने वाले 57 साल के शैलेंद्र मेहता के तौर पर हुई है। मेहता खुशकिस्मत थे कि सीआईएसएफ जवान ने उन्हें तत्काल बचा लिया और उनके पैर पर मामूली खरोंच ही आई। लेकिन ये घटना उन सभी के लिए सबक है जो सड़क पर, छत पर, सीढ़ियों पर चढ़ते-उतरते, चलते-फिरते मोबाइल फोन में खोए रहते हैं। ऐसा करना जानलेवा बन सकता हैं।

Exit mobile version