कांग्रेस प्रत्याशी की बेहूदगी, कहा- ‘7 मार्च के बाद योगी-मोदी को जमीन में गाड़ देंगे’

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी अब बेहूदगी तक पहुंच गई है। वाराणसी से कांग्रेस के नेता अजय राय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी और योगी को 7 मार्च के बाद नमक के साथ जमीन में गाड़ने की बात कहते हुए दिख रहे हैं।

वाराणसी की पिंडरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने लोगों से कहा कि 7 मार्च को चुनाव के दिन मोदी और योगी को जमीन में गाड़ दें। अजय राय योगी सरकार की ओर से राशन में मुफ्त दिए जा रहे नमक की खराब क्वालिटी की बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा, ”उस नमक को इकट्ठा करके रखें, 7 मार्च के बाद मोदी-योगी को जमीन में उसके साथ गाड़ने के काम आएगा। उस नमक की सही उपयोगिता वही होगी।”

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी यूनिट ने चुनाव आयोग को अजय राय के खिलाफ शिकायत दी है। बयान पर विवाद बढ़ते देख कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। वह योगी और मोदी को सत्ता से हटाने की बात कह रहे थे। अजय राय 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के विपक्ष में कांग्रेस के तरफ से प्रत्याशी भी रहे थे और बुरी तरह हार मिली थी।

Exit mobile version