दिल्ली में नई गाइडलाइन जारी, स्कूल खोलने का आदेश, नाईट कर्फ्यू के समय में बदलाव

दिल्ली। दिल्‍ली में अब स्‍कूलों पर लगे ताले हटाने का फैसला कर लिया गया है। लंबे समय से बंद शैक्षणिक संस्‍थानों को खोलने की लगातार मांग उठ रही थी। स्‍कूलों और कॉलेजों में अब तय गाइडलाइंड से साथ क्‍लासेज़ लग सकेंगी।

उपमुख्यमंत्री और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल पिछले काफ़ी समय से बंद पड़े हैं, अब जब मामलों में काफ़ी कमी आयी है और 15 से 18 साल के बच्चों को काफ़ी संख्या में वैक्सीन भी लग चुकी है तो ऐसे में चरणबद्ध तरीक़े से स्कूल खोलने का फ़ैसला लिया गया है।नए नियमों के अनुसार 7 फ़रवरी से कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट नियमों के साथ खोल दिये ज़ायेंगे। पहले 7 फ़रवरी से 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासें खुलेंगी। 14 फ़रवरी से नर्सरी से लेकर 8वीं तक की क्लास के बच्चों के लिये भी स्कूल खोल दिये जायेंगे। इन क्लास के टीचर्स को तभी स्कूल में एंट्री दी जायेगी जब उन्हें पूरी तरह से वैक्सीन लगी हो। इसके साथ ही राज्‍य में नाइट कर्फ्यू का समय 10 से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है।

दिल्ली में नाइट कर्फ़्यू अभी जारी रहेगा हालाँकि इसका समय अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। रेस्टोरेंट अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगे, पहले इन्हें रात 10 बजे तक खुलने की ही अनुमति दी गयी थी। सभी दफ़्तर अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। जिम, स्पा और स्विमिंग पूल भी अब नियमों के साथ खुल सकेंगे। किसी कार में अगर एक ही व्यक्ति सवार है तो उसे मास्क पहनने की ज़रूरत नहीं होगी, इसमें छूट दी गयी है।

Exit mobile version