सीएम योगी ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां, कहा- यूपी अब देश की दूसरी बड़ी इकोनॉमी

सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। उन्होंने कहा कि कोरोना स्पीड ब्रेकर की तरह हमारे सामने आया, लेकिन इसके बावजूद भी हमारी सरकार ने पूरी मेहनत के साथ विकास कार्य किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने ‘यूपी में योगी है उपयोगी’ गीत लांच किया।

मुख्यमंत्री योगी ने बृहस्पतिवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पांच साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। कोरोना में उत्तर प्रदेश में 551 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए। उन्होंने कहा कि अब थर्ड वेव को हम पूरी तरह नियंत्रित कर चुके हैं। भारत दुनिया के लिए कोविड प्रबंधन की नजीर बन चुका है और उत्तर प्रदेश उस मॉडल में अग्रणी रहा। कोविड मैनेजमेंट में यूपी नम्बर एक पर रहा है। साथ ही उन्‍होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान उनकी सरकार ने बड़ी संख्‍या में छात्रों-मजदूरों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया।

उन्होंने कहा है कि पांच साल में यूपी ने मील के पत्थर भी स्थापित किए है। मात्र पांच साल में अर्थव्यवस्था को नम्बर दो स्थान पर लाने में सफलता हासिल की है। प्रतिव्यक्ति आय 94 हजार रुपये तक पहुंचाने में सफल रहे। प्रदेश सरकार का बजट 6 लाख करोड़ तक पहुंचाया है। ईज ऑफ डूइंग में प्रदेश दूसरे स्थान पर आया है। निवेश में यूपी का स्थान 14वे स्थान पर था, आज देश व दुनिया का निवेशक के लिए यूपी पहली पसंद है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हमारी सरकार में 1.50 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती पारदर्शी तरीके से हुई और 86 हजार पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया। महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 5 साल में 3 गुना बढ़ी है। इसके साथ ही हमने पुलिस के आधुनिकीकरण पर काम किया।’ सीएम योगी ने कहा, ‘पहले यूपी के 75 जनपदों में 2 सायबर थाने थे। इसके अलावा एफएसएल की लैब नहीं थी और फॉरेंसिक जांच के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना होता था। आज यूपी में 6 एफएसएल लैब कार्यशील हैं और 18 बन रहे हैं।’

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए 18 नहर परियोजनाओं को पूरा करने का भी दावा किया। उन्‍होंने कहा कि इससे 37 से 38 लाख किसानों को फायदा मिला है। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले किसान आत्‍महत्‍या के लिए मजबूर था, हमारी सरकार ने उन्‍हें आढ़ती के चंगुल से राहत दिलाई। पहले आढ़तियों के हावी होने से किसानों को उनके फसल का उचित मूल्‍य नहीं मिलता था। साथ ही योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि बसपा सरकार ने 29 चीनी मिलों को औने-पौने दामों में बेच दिया था, भाजपा की सरकार ने चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि में चीनी मिलें शुरू करवाईं।

सपा सरकार का विकास कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल तक दिखाई देता है। पांच साल सरकार की कार्यवाही ने यूपी को नए रूप में प्रस्तुत किया है। आज यूपी सफल व सम्रद्ध प्रदेश के रूप में स्थापित हुआ है। जो भी काम करने में सफल हुए है , यूपी को देश की नम्बर एक अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाना है। आज 50 योजनाओं में यूपी पहले स्थान पर है। सुरक्षा से सम्रद्धि की यात्रा को अनवरत रखना है।

Exit mobile version