20 प्रत्याशियों को नोटिस, 48 घंटे के अंदर कराएं चुनावी खर्च का मिलान

गाजियाबाद। चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च का मिलान न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 20 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया है। उनको 48 घंटे के भीतर निर्वाचन व्यय का मिलान कराने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ रिटर्निंग अफसर को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने बताया कि सोमवार को विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम में लेखा टीम के समक्ष निर्वाचन व्यय रजिस्टर का मिलान कराने के लिए प्रत्याशियों को बुलाया गया था। लोनी विधानसभा सीट से आप के प्रत्याशी सचिन शर्मा, एआइएमआइएम के प्रत्याशी डॉ. महताब, हिदुस्थान निर्माण दल के प्रत्याशी अमित कुमार, मुरादनगर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अय्यूब खा, रालोद प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी, आप प्रत्याशी महेश त्यागी, विजय भारत पार्टी से प्रत्याशी राजकुमार त्यागी, निर्दलीय प्रत्याशी प्रभात कुमार शर्मा, ललित मोहन त्यागी, साहिबाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता त्यागी, बीएसपी प्रत्याशी अजीत कुमार पाल, सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा, जन अधिकार पार्टी से प्रत्याशी भूपेंद्रनाथ, एआइएमआइएम प्रत्याशी मनमोहन झा, सुभास पार्टी के प्रत्याशी सुजीत तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशी गीतांजलि, विजय कुमार को नोटिस भेजा गया है।

इसके अलावा गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी निमित, कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल, बीएसपी प्रत्याशी केके शुक्ला, निर्दलीय प्रत्याशी आशुतोष गुप्ता, रानी देव पिटू सिंह, रजनीश कुमार ठाकुर, मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी नीरज कुमारी, आप प्रत्याशी हरिद्र शर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी विजय को नोटिस भेजकर निर्वाचन व्यय रजिस्टर का मिलान कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version