प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल चुनावी रैली आज, पश्चिमी यूपी के पांच जिलों से आगाज

लखनऊ। यूपी के चुनावी संग्राम में भाजपा अब अपने सबसे बड़े ब्रांड को उतारने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 31 जनवरी को पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली वर्चुअल होगी। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और लोगों से रैली के लिए नमो एप के जरिए सुझाव भी मांगे।

पीएम ने ट्वीट कर कहा कि जनभागीदारी और जन विश्वास में ही लोकतंत्र की ताकत निहित है। यूपी के पांच जिलों के लिए होने वाली वर्चुअल रैली में आपकी हिस्सेदारी महत्वपूर्ण है। मेरा आग्रह है कि इस रैली के लिए आप अपने सुझाव नमो एप पर जाकर अवश्य साझा करें। पीएम मोदी शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर की 21 विधानसभा क्षेत्रों की जनता वर्चुअली संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए मत और समर्थन मांगेंगे। इन पांच जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों में 98 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के जरिये भाषण का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।

निर्वाचन आयोग के कोविड प्रोटोकाल के तहत एक स्थान पर अधिकतम पांच सौ लोग की बैठाए जाएंगे। इस तरह 98 स्थानों पर 49,000 लोग पीएम मोदी का भाषण सुनेंगे। इन जिलों के 7,878 बूथों पर शक्ति केन्द प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, लाभार्थी और आम जन भी टीवी पर मोदी को सुनेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा प्रदेश मुख्यालय में स्थापित वर्चुअल स्टूडियो से रैली में शामिल होंगे।

कोरोना के साए में यह विधानसभा चुनाव तमाम बंदियों के साए में हो रहा है। चुनावी रैलियों, सभाओं, रोड शो जैसे भीड़ वाले कार्यक्रमों पर चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रोक लगा रखी है। समीक्षा के बाद आयोग इस पर फैसला लेगा।

Exit mobile version