सुकेश चंद्रशेखर की जेल में हुआ बदलाव, जानिए इस महाठग की कहानी

दिल्ली। रोहिणी जेल में रहते हुए 200 करोड़ रुपये की महाठगी करने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह सुकेश की ओर से कथित रूप से जेल स्टाफ को एक बार फिर से रिश्वत देने की कोशिश करना बताया जा रहा है।

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का कहना है कि सुकेश का तिहाड़ की जेल नंबर-4 से जेल नंबर-1 में रूटीन ट्रांसफर किया गया है। जबकि पैसे देने के मामले में डीजी का कहना है कि इस पर अभी कहना मुश्किल है। बताया जाता है कि यह पैसा सुकेश ने अपने बाहर के सोर्स से दिलवाया। फिलहाल इसकी जांच कराई जा रही है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि जेल के कर्मचारी ने रिश्वत ली या नहीं? लेकिन मामला जानकारी में आने के बाद सुकेश का जेल से ट्रांसफर कर दिया गया। अब सुकेश को तिहाड़ की जिस जेल नंबर-1 में रखा गया है वहां फिर से उस पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

इससे पहले रोहिणी जेल में रहते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया था। इस दौरान इसने रोहिणी जेल के अफसरों और कर्मचारियों को हर महीने करीब डेढ़ करोड़ रुपये बांटे। यह सिलसिला तकरीबन एक साल तक चला। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ और स्पेशल सेल ने रोहिणी जेल में छापा मारकर सुकेश से दो मोबाइल फोन बरामद किए।

जितना शातिर ठग उतनी दिलचस्प कहानी
सुकेश चंद्रशेखर ने रैनबैक्सी के पूर्व चेयरमैन शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ वसूली थी। कथित तौर पर सुकेश ने अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की वसूली की थी। सुकेश ने अदिति को ये झांसा दिया था कि वह उसके पति शिवेंद्र सिंह को रिहा कराएगा जो कि फ्रॉड के एक मामले में तिहाड़ जेल में ही बंद था। लेकिन चौकाने वाली बात ये है कि जब सुकेश रिहा कराने के नाम पर ये वसूली कर रहा था तब वह खुद भी जेल में था।

सुकेश जब भी अदिति से बात करता था वह खुद को पीएमओ और गृह मंत्रालय में तैनात अधिकारी बताता था। इस सबके लिए सुकेश चंद्रशेखर वॉइस मॉड्यूलेटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था। उसने मंत्रालयों से जुड़े नंबरों की कॉपी की ताकि काल करते वक्त उस पर किसी को शक न हो। यह सारा काम वह जेल के अंदर से ही कर रहा था। सुकेश की तरफ से अदिति सिंह को की गई कुल 84 कॉल्स की रिकॉर्डिंग कोर्ट में पेश की गई है।

इस सबकी शुरुआत जून 2020 में हुई थी जब अदिति सिंह को एक महिला का फोन आया। महिला ने फोन पर अदिति से कहा कि लॉ सेक्रेटरी अनूप कुमार उनसे बात करना चाहते हैं। जब अदिति सिंह ने फोन पर खुद को लॉ सेक्रेटरी बताने वाले शख्स से बात की तो उसने दावा किया कि वह पीएमओ के निर्देश पर ये फोन कॉल कर रहा है। इसके बाद अदिति सिंह को लगातार कथित तौर पर मंत्रालयों के ऑफिस से बताकर कॉल की जाती रही।

कॉल का ये सिलसिला कुछ दिनों नहीं बल्कि 9 महीने तक चला। इस दौरान सुकेश चंद्रशेखर अदिति सिंह को भरोसा दिलाता रहा कि वह उसके पति को रिहा करा देगा। इन सबके दौरान जिस एक चीज ने सुकेश की सबसे ज्यादा मदद की वह कोरोना वायरस महामारी थी। जी हां कोरोना के चलते कोई भी किसी से मिलने के लिए दबाव नहीं बना रहा था और सारी बातें फोन पर ही चल रही थीं।

इस कॉल के दौरान सुकेश ने अदिति को पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर कर दिया ताकि वह उसके पति को बाहर निकाल सके। अप्रैल 2021 तक अदिति सिंह सुकेश के कहने पर 200 करोड़ रुपये दे चुकी थी। 200 करोड़ देने के बाद भी पति की रिहाई की कोई संभावना बनती देख अदिति सिंह का शक बढ़ता जा रहा था। जिसके बाद ईडी को सूचना दी गई जिसके बाद विभाग ने अदिति सिंह से सुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा। इस साल अगस्त में सुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

17 साल की उम्र से ठगी
सुकेश ने 17 साल की उम्र से ही फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया था। 22007 में उसने फोन पर खुद को उच्च अधिकारी बताकर बैंगलोर विकास प्राधिकरण काम करवाने का जांसा देकर 100 से अधिक लोगों को ठगा लेकिन उसकी पोल खुल गई। 2007 में उसे पहली बार बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया था।

हिरासत से बाहर आने के बाद वह सुधरने की बजाय उसने इसी राह पर आगे बढ़ने की ठान ली और इसे बड़े स्तर पर करने की तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान उसने कई साथी बनाए जो ठगी में उसका साथ दे सकें।

मॉडल फिर क्राइम पार्टनर और बनी लाइफ पार्टनर
सुकेश को बॉलीवुड का बड़ा शौक था। फिल्म अभिनेत्रियों से संपर्क बढ़ाना उसने बहुत पहले शुरू कर दिया था और इसी तरह 2010 में वह लीला पॉल से मिला। लीना ने फिल्म मद्रास कैफे में एक रोल किया था। लीना से उसकी नजदीकियां बढ़ी और जल्द ही वे एक साथ रहने लगे। लीना क्राइम में भी उसकी पार्टनर बन गई और दोनों मिलकर ठगी को अंजाम देने लगे। 2015 में दोनों ने शादी कर ली।

शादी के बाद भी बॉलीवुड सेलीब्रिटी से सुकेश के संबंध जारी रहे। हाल ही आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जेल में बंद रहने के दौरान 12 अभिनेत्रियां उससे मिली थीं। हाल ही में सुकेश की जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक फोटो तेजी से वायरल हुई थी जिसके बाद अभिनेत्री भी एजेंसी के निशाने पर आ गई है। जैकलीन के अलावा मशहूर अभिनेत्री नोरा फतेही का नाम भी सुकेश के साथ जुड़ा था।

Exit mobile version