गाजियाबाद में आज लागू है ट्रैफिक डायवर्जन

फाइल फोटो

गाजियाबाद। दिल्ली राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड को ध्‍यान में रखते हुए गाजियाबाद में आज ट्रेफिक डायवर्जन लागू है। दिल्‍ली की ओर जाने वाले वाहन चालक डायवर्जन देखकर ही घर से निकलें। यह डायवर्जन कल रात से लागू हो गया था।

एसपी ट्रैफिक रामानन्द कुशवाहा वाहन चालकों को सुझाव दिया है कि परेड दौरान दिल्‍ली की ओर जाने वाले डायवर्जन देखकर ही निकलें। वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

यह रहेगा वाहन रूट प्लान

– एनएच-9 व 24 से यूपी गेट होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
– डाबर तिराहे से महाराजपुर होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
– मोहननगर से सीमापुरी होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
– भोपुरा बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
– लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

दिल्ली की परेड से कई ट्रेनों का आज रूट डायवर्ट
गणतंत्र दिवस पर लालकिले पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम और परेड के चलते बुधवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान नई दिल्ली-गाजियाबाद मेल एक्सप्रेस और बरेली इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों का रूट बदला जाएगा।

वहीं, कई अन्य ट्रेनों को रास्ते में रोका जाएगा। ध्वजारोहण और प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लालकिले के पास से ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। नार्दर्न रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक नई दिल्ली-गाजियाबाद मेल एक्सप्रेस, बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी बुधवार को नई दिल्ली से दिल्ली जंक्शन, शाहदरा और साहिबाबाद होकर चलाया जाएगा।

Exit mobile version