दिल्ली में 20 जनवरी से 15 फरवरी लागू रहेंगे यह प्रतिबंधित

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर किसी भी आतंकी साजिश से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस से नौ पन्नों का अलर्ट साझा किया है। बताया जा रहा है कि आतंकी देश के कई बड़े नेताओं को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि इस अवधि में पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, मानव रहित विमान प्रणाली, दूर से चलने वाले विमान, छोटे आकार के विमान, क्वाडकॉप्टर, पैरा-जंपिंग आदि का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) के उपयोग से आतंकी आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं।

दरअसल कुछ दिन पहले गाजीपुर फूलमंडी के गेट पर मिले विस्फोटक से दिल्ली पुलिस के अधिकारी और भी सतर्क हो गए हैं। इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले का इनपुट दिया था, उसके बाद आरडीएक्स मिलने से पुलिस सकते में है। दरअसल कुछ दिन पहले गाजीपुर फूलमंडी के गेट पर मिले विस्फोटक से दिल्ली पुलिस के अधिकारी और भी सतर्क हो गए हैं। इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले का इनपुट दिया था, उसके बाद आरडीएक्स मिलने से पुलिस सकते में है।

वहीं रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल कोविड-19 के प्रतिबंधों के कारण मेहमानों की संख्या में काफी कमी की जाएगी। अधिक से अधिक 5000 से 8000 लोगों की रेंज रखी जा रही है मगर अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। जबकि पिछले साल 25,000 दर्शकों को इसमें बुलाया गया था।

Exit mobile version