यूपी में 23 जनवरी तक रहेंगे बंद स्कूल-कॉलेज

लखनऊ। यूपी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्य में सबसे पहले राज्‍य में कक्षा 1 से 12 तक के लिए स्‍कूल बंद किए गए थे, जिसके बाद कॉलेज और यूनिविर्सिटी में भी ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी थी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियों को 23 जनवरी तक बढ़ा दिया है। दरअसल सरकार ने पहले राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया है। रविवार इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी।

कोरोना वायरस महामारी (COVID 19) के बढ़ते प्रकोप के बीच, लखनऊ विश्वविद्यालय ने 15 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। लगभग 50 कोविड-19 संक्रमित मामले सामने आने के बाद विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने पहले सेमेस्टर के स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) के छात्रों को छात्रावास खाली करने और अपनी सुरक्षा के लिए घर लौटने को कहा है। परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही www.lkouniv.ac.in पर की जाएगी।

नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ (NGPC) ने 17 जनवरी से 31,2022 के बीच आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 1 फरवरी से निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। स्थगित परीक्षाओं को 5 फरवरी से री-शेड्यूल किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए कॉलेज की वेबसाइट npgc.in पर नजर बनाए रखें।

Exit mobile version