कोरोना की चपेट में आए साहिबाबाद विधायक, सीएम योगी के साथ रोड शो में भी हुए थे शामिल

गाजियाबाद। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुनील शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पिछले साल भी विधायक परिवार समेत कोरोना की चपेट में आए थे।

बीते तीन-चार दिन से सुनील शर्मा को खांसी जुकाम की शिकायत थी, उन्हें हल्का बुखार भी था। गुरूवार को वह उपचार के लिए यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी पहुंचे। उनकी कोविड जांच की गई। देर शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया। अस्पताल की क्रिटिकल केयर टीम के डा. केके पांडे, डा. अर्जुन खन्ना डा. अंकित सिन्हा और डा. अंशुमन त्यागी उनका इलाज कर रहे हैं।

डॉक्टर केके पांडे के अनुसार विधायक सुनील शर्मा को कोरोना के हल्के लक्षण है। उनका इलाज जारी है। विधायक सुनील शर्मा 25 दिसंबर को जन विश्वास यात्रा में शामिल थे। उन्होंने लाजपत नगर में हुई सभा में उपमुख्यमंत्री के साथ मंच साझा किया था। साथ ही यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं से मिले थे।

साहिबाबाद विधायक पिछले साल भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। सबसे पहले विधायक, उनकी पत्नी तथा बेटे को कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के टैस्ट कराए गए तो सुनील शर्मा की मां, बडे भाई, भाभी के साथ ही उनका भतीजा भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।

Exit mobile version