दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा 7 महीने का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1313 नए केस

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में 1313 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जो बुधवार की तुलना में करीब 42 फीसदी ज्‍यादा हैं। कोरोना के नए मामलों ने बीते सात महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले 25 मई को तकरीबन इतने ही केस सामने आए थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 75953 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए जिसमें से 1313 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान संक्रमण दर 1.73 फीसदी रही। इसके साथ ही राजधानी में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3081 हो गई है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सामुदायिक प्रसार की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में से 46 प्रतिशत में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसका मतलब है कि अब ओमीक्रोन वेरिएंट दिल्ली के अंदर आ चुका है।

पिछले एक दिन में 25 कोरोना संक्रमित मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 263 हुए हैं। इसी के साथ ही देश में सबसे अधिक ओमिक्रॉन के मामले अब दिल्ली में दर्ज हुए हैं। अब तक 83 मरीजों को छुट्टी भी दी गई है।

हालांकि राहत की बता यह रही कि बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, 423 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। इस दौरान आरटीपीसीआर से 68,590 और रैपिड एंटीजन से 7363 टेस्ट हुए। ते 24 घंटे में 150922 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 60586 लोगों ने पहली जबकि 90336 लोगों ने दूसरी डोज ली।

Exit mobile version