लुधियाना कोर्ट में धमाका, अब तक दो लोगों की मौत

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार को जबरदस्त धमाका हुआ। जिसमें दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की आशंका है। कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल है, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। हालांक‍ि अभी तक किसी भी तरह की आध‍िकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह धमाका तब हुआ जब अदालत परिसर की तीसरी मंजिल में जिला अदालत काम कर रही थी। धमाके के बाद पुलिस ने शहर में हाईअलर्ट जारी करते हुए नाकाबंद कर दी गई है। वहीं मौके पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि धमाका किस वजह से हुआ है इसको लेकर अभी कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं धमाका इतना तगड़ा था कि कोर्ट की पूरी इमारत हिल गई और खिड़कियों के शीशे चटक गए हैं और बाहर पार्किंग में खड़ी कारों को भी नुकसान पहुंचा है। जो तस्‍वीरें सामने आ रही हैं उसके अनुसार कोर्ट की इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यह बम ब्लास्ट है। वकीलों की हड़ताल होने के कारण कोर्ट परिसर में भीड़ नहीं थी।

Exit mobile version