गाजियाबाद: सात साल के बच्चे समेत कोरोना के 6 नए मामले

गाजियाबाद। जनपद में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 6 मामले सामने आए हैं। इनमे 7 वर्षीय बच्चा भी शामिल है, बच्चे की जांच वापस मारीशस जाने के लिए कराई गई थी।

सोमवार को 3,641 लोगों की जांच करने पर एक सात साल के बच्चे समेत छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शालीमार गार्डन के इस बच्चे के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं। इसके अलावा क्रासिग रिपब्लिक में दो नए केस मिलने के साथ ही कुल मामलों की संख्या 12 हो गई है। इंदिरापुरम के वैभव खंड में रहने वाली 40 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। महिला हाल ही में आस्ट्रेलिया से यात्रा करके लौटी हैं। महिला ने फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज लगवा रखी हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने पूरे क्षेत्र को अतिसंवेदनशील घोषित करते हुए जांच बढ़ा दी है। इंदिरापुरम में ही एक 20 वर्षीय युवती भी संक्रमित मिली है। गांधीनगर में 43 वर्षीय महिला के संक्रमित मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में जांच शिविर लगाया गया है। सात लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 23 है।

Exit mobile version