नशामुक्त भारत का भागीरथ अभियान जारी, विद्यार्थियों को किया जागरूक

गाजियाबाद। नशामुक्ति को लेकर समाज कल्याण विभाग एवं भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा एसएसके सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रताप विहार और गौतम पब्लिक स्कूल, विजयनगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे ख़ुद भी नशे से दूर रहें और अपने परिवार, मित्र तथा पड़ोसियों को भी नशे से दूर रखने का प्रयास करें। कार्यक्रम में बच्चों को नशामुक्ति संबंधित लीफलेट एवं पोस्टर-स्टिकर का भी वितरण किया गया। जिसे वे अपने घरों के आसपास लगाकर अन्य लोगों को भी नशामुक्ति के प्रति जागरूक कर सकें।

भगीरथ सेवा संस्थान की ओर से अनादि शुक्ल ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियान के तहत विद्यालयों व नगर पंचायतों में नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version