COVID-19 Cases in India: 88 दिनों बाद भारत में आए इतने कम नए मामले, 1422 संक्रमितों की मौत; मिल रही देश को राहत

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

कोरोना संक्रमण की पहली लहर ने भारत में इतनी अधिक तबाही नहीं मचाई जितना दूसरी लहर में यहां की आम जनता परेशान हो गई लेकिन अब इससे राहत मिलने के संकेत आने शुरू हो गए हैं। आज दर्ज नए मामलों का आंकड़ा 53256 है।

 नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट का ट्रेंड जारी है। इस क्रम में सोमवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 मार्च के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। यह पिछले 2 महीनों में चौथा दिन है जब कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2 हजार से कम दर्ज हुआ है। भारत (India) में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 53,256 नए मामले सामने आए और 1422 संक्रमितों की मौत हो गई।  इसके बाद देश में अब तक कुल मामलों का आंकड़ा 2,99,35,221 हो गया और अब तक हुई संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 3,88,135 है।

देश में अभी कुल 7,02,887 सक्रिय मामले हैं।  बता दें कि देश में अभी सक्रिय मामलों का आंकड़ा 8 लाख से नीचे चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 78,190 लोग डिस्चार्ज किए गए जिसके बाद अब तक संक्रमण से स्वस्थ हो डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा 2,88,44,199 है। मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अभी 3.83 फीसद है जबकि साप्ताहिक दर 3.32 फीसद है। वहीं रिकवरी रेट 96.36 फीसद हो गई है।

24 मार्च को भारत में 53,476 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए थे। कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से बचाव के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से की गई। इसके तहत कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खुराकें दी जाती हैं और अब इसमें एक और वैक्सीन रूस की स्पुतनिक V भी जुड़ गया है। देश में अब तक कुल 28,00,36,898 लोगों को वैक्सीन की खुराक मिल चुकी है जिसमें से 30,39,996 लोगों ने बीते 24 घंटों में वैक्सीन ली।

भारतीय चिकित्सा व अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के अनुसार 20 जून तक 39,24,07,782 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें से 13,88,699 सैंपल केवल रविवार को टेस्ट किए गए।  साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Discussion about this post

  • Trending
  • Comments
  • Latest

Recent News

error: Content is protected !!
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?