बिल्डर के ख़िलाफ़ गौर सिटी 6th एवेन्यू के निवासी सड़क पर उतरे – किया रोड जाम

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी के 6th एवेन्यू के बिल्डर ने सोमवार को सोसाइटी के निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं बंद कर दी है, जिसके कारण निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिल्डर के इस कारनामे से परेशान होकर 6th एवेन्यू के निवासियों ने सोमवार की शाम को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों को जाम कर दिया है।

6th एवेन्यू के निवासियों का कहना है कि, बिल्डर अपनी मनमानी कर रहा है। बिल्डर से बिजली, पानी, सिक्योरिटी और सफाई व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं बंद कर दी है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। वह प्रशासन और प्राधिकरण से लगातार शिकायत कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन और प्राधिकरण उनकी परेशानी पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके बाद परेशान होकर उन्होंने सोमवार की शाम को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों को जाम कर दिया है।

6th एवेन्यू सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को मेंटेनेंस चार्ज को बढाने के विरोध में प्रदर्शन किया था। लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर 6th एवेन्यू पर नहीं जा रही है। बिल्डर रोजाना अपनी गलत मनमानी करके लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए परेशान कर रहा है। बिल्डर से अचानक 60 प्रतिशत मेंटेनेंस चार्ज बढाने के लिए भी नोटिस दे दिया है। सूचना मिलने पर बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस सोसाइटी के निवासियों को रोकने का प्रयास कर रही है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version