बेसहारों के लिए धड़कता है रेणुका का दिल, इंस्पायरिंग पर्सनैलिटी ऑफ़ इंडिया से सम्मानित

गाज़ियाबाद। ‘मेरा हौसला ज़माने से जुदा है, मैं क्यों डरूं जब मुझमें खुदा है’, जी हां कुछ ऐसा ही जज्बा है गाजियाबाद की समाजसेवी रेणुका चौधरी का। जरूरतमंद बच्चों के लिए रैम्प वॉक कर लोगों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी रेणुका अर्थशास्त्र से एमए हैं। झारखण्ड की बेटी, बिहार की बहू तथा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाली रेणुका रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ईस्टएण्ड की अध्यक्षा भी रह चुकी हैं।
हाल ही में उत्तराखंड के नेत्रहीन छात्र को इलेक्ट्रिक तानपुरा का उपहार देकर उसके जीवन में संगीत का उजाला देने का प्रयास किया। वे गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद बच्चों की सहायता व उनका इलाज कराने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।
उनके इन्हीं गुणों को देखते हुए रॉकिंग दिवस क्लब की संस्थापक साक्षी केजरीवाल जैन द्वारा रेणुका झा को इंस्पायरिंग पर्सनैलिटी ऑफ़ इंडिया अवार्ड से नवाजा गया है। रेणुका कहती हैं कि मानवता की सेवा के लिए उठाया गया हर कदम सही मायने में पूजा है, आराधना है, स्तुति है, गुणगान है उस विधाता की जिसने हमें सेवा करने के योग्य बनाया।

Exit mobile version