सेहत के लिए नियम से व्यायाम और खान-पान जरूरी : भाग्यश्री

श्रीनाथजी होटल बैंक्वेट हॉल, गाज़ियाबाद में आयोजित विभावरी तीज मेले का उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने किया। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं के उत्साह को देखते हुए काफी प्रसन्न व्यक्त की। उन्होंने कहा कि फिटनेस अच्छी सेहत का मूलमंत्र है। 40 की उम्र पार चुकी महिलाओं के लिए व्यायाम काफी आवश्यक है। वे अपनी फिटनेस का ध्यान कैसे रखती हैं और उसके लिए क्या-क्या करती हैं इसपर उन्होंने महिलाओं से वार्ता की। उन्होंने बताया कि अच्छे सेहत के लिए नियम से व्यायाम और खान-पान जरूरी है।
शनिवार से लेकर दो दिनों तक श्रीनाथजी होटल बैंक्वेट हॉल में चले विभावरी मेले का समापन हो गया। इस मेले में आई महिलाओं ने श्रृंगार और कपड़ों की जमकर खरीदारी की। मेले में मेहंदी रचाओं एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं। इस दौरान महिलाओं में भाग्यश्री के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ मची रही। उन्होंने मेले में लगी पारंपरिक परिधानों से सजी दुकानों का अवलोकन किया। श्रृंगार से संबंधित आभूषणों की दुकान सहित खाने-पीने का स्टाल भी चेक किया।
कार्यक्रम में मेला आयोजन समिति की संयोजक पिंकी मंगल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चारू जैन, शिखा, बबीता, सिद्धार्थ एवं सौरभ आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad