खेलने के दौरान नाले में गिरा डेढ़ वर्षीय मासूम, मौत

गाज़ियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में एक कब्रिस्तान के पास खुली नाली में गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही आसपास के स्थानीय लोगों में भी गमगीन माहौल बन गया।
सोमवार को डासना की उस्मान कॉलोनी स्थित कुरेशियान कब्रिस्तान के सामने खुली नाली में खेलते हुए डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा जिसान पुत्र दिन मोहम्मद गिर गया। बच्चे के दिखाई न देने पर परिजनों ने आसपास के इलाके में खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता न चला, इसी दौरान किसी ने सूचना दी कि बच्चा नाली में है। परिजनों ने नाली में तलाश की जहां से बच्चे का शव बरामद हुआ। आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत धोषित कर दिया। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों का आरोप है कि नाली खुली होने की वजह से अक्सर बच्चे इसमें गिरकर घायल हो जाते हैं।लोगों ने ग्राम प्रधान पर आरोप भी लगाया कि इसे ढकने का कभी कोई प्रयास भी नहीं किया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे के नाले में गिरने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad